राजस्थान : 500 के नीचे आया कोरोना का आंकड़ा, सिर्फ जयपुर में 50 से ऊपर मरीज

By: Ankur Sun, 03 Jan 2021 2:29:45

राजस्थान : 500 के नीचे आया कोरोना का आंकड़ा, सिर्फ जयपुर में 50 से ऊपर मरीज

राजस्थान में कोरोना के नजरिए से नये साल की शुरूआत बेहतर हुई हैं। नये साल के दूसरे दिन भी प्रदेश के किसी भी शहर में 100 से ऊपर मरीज नहीं मिले हैं। यही नहीं लंबे समय बाद पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 500 से नीचे रही हैं, जो एक सुकून देने वाली खबर हैं। शनिवार को राजस्थान में 467 कोरोना के केस मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या जयपुर से 82 केसों की हैं।

चिकित्सा विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो पूरे 33 जिलों में से 13 ही ऐसे जिले है, जहां कोरोना केसों की संख्या डबल डिजिट में आई हो। इसमें जयपुर के अलावा कोटा में 49, जोधपुर 44, नागौर 28, राजसमंद 23, उदयपुर 19, पाली 17, भीलवाड़ा 32, चूरू 21, बूंदी और अजमेर में 18-18, बारां में 12 और झालावाड़ में मरीजों की संख्या 11 मिली हैं। राहत की खबर ये भी हैं कि पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस भी 9 हजार से कम हो गए हैं।

रिकवरी रेट 96 फीसदी से ऊपर

प्रदेश में रिकवरी रेट की बात करें तो ये 96.28 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं। अब तक पूरे राजस्थान में कोरोना के 3 लाख 9 हजार 319 मरीज मिले हैं। इनमें से 2705 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2 लाख 97 हजार 819 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार की बात करें तो 890 मरीज कोरोना पॉजीटिव से निगेटिव हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# भरोसे की हत्या : मुंह बोले मामा ने ही बेहोशी का इंजेक्शन लगा किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुलासा

# जोधपुर : तेज रफ्तार पिकअप ने मारी पुलिस की मिनी बस को टक्कर, 9 लोग हुए घायल

# सीकर : कमाई के चक्कर में हो रहा जान से खिलवाड़, चाइनीज मांझा बेचते मिली दो दुकानदार

# इटली : हजारों पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हुआ नए साल का जश्न, रोम की सड़कों पर बिखरी लाशें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com